अंतर्राष्ट्रीय
05-Sep-2025
...


-ट्रंप ने रुस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को बेवकूफी भरा युद्ध बताया वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोलैंड में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। बुधवार को वॉइट हाउस में पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी के साथ बैठक में ट्रंप ने यह प्रस्ताव रखा है। ट्रंप के धुर समर्थक नवरोकी का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार वॉशिंगटन का दौरा है। उन्होंने पोलैंड के चुनाव के दौरान ट्रंप के समर्थन से प्रचार किया था और अमेरिका-पोलैंड संबंधों को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओवल ऑफिस में नवरोकी की मौजूदगी में ट्रंप ने कहा कि अगर वे चाहें तो हम वहां और सैनिक तैनात करेंगे। हम पूरी तरह से पोलैंड के साथ हैं और पोलैंड को अपनी रक्षा करने में मदद भी करेंगे। ट्रंप ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को लेकर भी टिप्पणी की और इसे बेवकूफी भरा युद्ध करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह खत्म हो जाएगा। मुझे लगा था कि इसे खत्म करना मेरे लिए ज्यादा आसान होगा। वहीं, पोलैंड के राष्ट्रपति ने अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी की तारीफ की और ट्रंप के प्रस्ताव का स्वागत किया। बैठक के बाद नवरोकी ने कहा कि उन्होंने और ट्रंप ने पोलैंड में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति को बढ़ाने को लेकर चर्चा की। पोलिश राष्ट्रपति ने कहा कि उनके लिए यह बड़ी सफलता है कि ट्रंप ने पोलैंड की सुरक्षा की गारंटी दी। ट्रंप के इस प्रस्ताव से रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भड़कना तय है, जो पहले ही क्षेत्र में पश्चिमी सैन्य मौजूदगी को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। पोलिश राष्ट्रपति ने कहा कि यह इतिहास में पहली बार है कि पोलैंड विदेशी सैनिकों की मेजबानी करने में खुश है। उन्होंने नाटो के भीतर अपने रक्षा खर्च को बढ़ाने के लक्ष्य पर जोर दिया। पोलैंड यूरोपीय संघ के साथ ही उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का भी सदस्य है। साल 2022 में रूस के हमले के बाद से ही यह यूक्रेन का एक प्रमुख समर्थक रहा है। यूक्रेन के लिए यह सैन्य और मानवीय सहायता के लिए अहम ट्रांजिट के रूप में काम करता है। नवरोकी भी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए उसी तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसी ट्रंप करते रहे हैं। नवरोकी ने जेलेंस्की पर सहयोगियों का फायदा उठाने का आरोप लगाया। नवरोकी ने यूक्रेनी शरणार्थियों पर पोलैंड की उदारता का फायदा उठाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा और स्कूली शिक्षा में पोलिश लोगों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया है। यह ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट जैसा ही है। सिराज/ईएमएस 05 सितंबर 2025