लंदन (ईएमएस)। जल ही जीवन है जल है तो कल है जैसे नारे तो आपने खूब सुने होंगे, लेकिन अमेरिका में एक महिला है जिसे पानी की बिलकुल भी जरुरत नहीं है। 52 वर्षीय अमेरिकी ट्रायथलीट लोरी चीक को पानी से सख्त नफरत है। वह पानी पीना बिल्कुल पसंद नहीं करतीं। इसके बजाय वे कॉफी, बीयर और फ्लेवर्ड ड्रिंक्स पर निर्भर रहती हैं। इस आदत को निभाने के लिए हर महीने लगभग 13 हजार रुपये खर्च करती हैं। लोरी का कहना है कि बचपन से ही उन्हें पानी पसंद नहीं था। उनके माता-पिता भी पानी के बजाय फ्लेवर्ड ड्रिंक्स को प्राथमिकता देते थे। इस कारण लोरी ने टांग, कूल-एड और कैप्रिसन जैसे पेय पदार्थों के साथ ही खुद को पाला। उनका दावा है कि जब पानी गले से नीचे उतरता है तो उन्हें अजीब सा “स्लाइमी” अहसास होता है, इसलिए वे इसे पीना टाल देती हैं। हालांकि, इस आदत की वजह से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा है। जिम में अधिक मेहनत करने के बाद वे दो बार अस्पताल तक पहुंच चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने महसूस किया कि शरीर में पानी की कमी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। इसी कारण उन्होंने कॉफी, बीयर और फ्लेवर्ड ड्रिंक्स को अपने हाइड्रेशन का स्रोत बना लिया। उनकी दिनचर्या कुछ यूं है: सुबह की शुरुआत कॉफी से होती है, दिन में तीन और कप पी जाती हैं। इसके अलावा फ्लेवर्ड वॉटर, स्पोर्ट्स ड्रिंक्स और साइकिलिंग के बाद बीयर का सेवन करती हैं। रात के खाने के बाद इलेक्ट्रोलाइट्स के लिए पेडियालाइट पॉप्सिकल्स खाती हैं। सोशल मीडिया पर लोरी की यह आदत खूब चर्चा में है। कई लोग उनकी आलोचना करते हुए कहते हैं कि यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। कुछ तो यह तक लिखते हैं कि वे खुद को नुकसान पहुंचा रही हैं। हालांकि, लोरी का कहना है कि लोगों की राय से उन्हें फर्क नहीं पड़ता और वे मानती हैं कि पानी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा किया जाता है। डॉक्टरों के लिए भी यह आदत चौंकाने वाली है। हालांकि, जब वे देखते हैं कि लोरी अपनी हाइड्रेशन रणनीति को गंभीरता से अपनाती हैं, तो वे भी सहज हो जाते हैं। हाल ही में लोरी ने “हाफ आयरन मैन रिले” में 57 मील की बाइक राइड पूरी की, जिससे साबित होता है कि उनकी फिटनेस पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। सुदामा/ईएमएस 05 सितंबर 2025