रायपुर(ईएमएस)। राजधानी में लगातार सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरियां होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ताजा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है, जहां कोटा टीचर्स कॉलोनी निवासी स्पीच थैरेपिस्ट मोहम्मद सरताज के मकान का ताला तोड़कर चोर सात लाख नकदी और सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि 29 अगस्त को वह विशाखापट्टनम गए थे और 31 अगस्त को लौटने पर चोरी का पता चला। नौकरानी ने पहले ही ताला टूटा देखा था। इसी तरह, डीडी नगर थाना क्षेत्र में भी हाल ही में दो बड़ी चोरियां दर्ज हुईं। डंगनिया निवासी व्याख्याता तारिणी वर्मा के घर 26 से 28 अगस्त के बीच पौने तीन लाख रुपये कैश और करीब साढ़े चार लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक घर से बैग लेकर निकलते दिखा है। वहीं सुंदरम विहार निवासी सुमित सोनी के किराए के मकान में भी चोरों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ किया। परिवार 15 अगस्त से हरियाणा गया हुआ था और एक सितंबर को पड़ोसियों ने चोरी का पता लगाया। पुलिस का कहना है कि तीनों मामलों में जांच जारी है और संदिग्ध चोर की तलाश की जा रही है।