क्षेत्रीय
05-Sep-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में संचालित पी.जी. कॉलेज के जनभागीदारी खाते से 6 लाख 7 हजार 980 रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं की किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी चेक का इस्तेमाल कर यह राशि निकाली है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब राशि का आहरण होने के बाद पुलिस को शिकायत मिली। * फर्जीवाड़े की जांच शुरू यह धोखाधड़ी सिविल लाइन थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह फर्जी चेक 11 से 19 अगस्त के बीच बैंक में जमा किया गया था। यह मामला तब सामने आया जब बैंक प्रबंधन को लेन-देन की जानकारी मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिली। जांच में यह भी सामने आया है कि पी.जी. कॉलेज का जनभागीदारी खाता एसबीआई की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में संचालित है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने संभवतः जाली हस्ताक्षर का उपयोग किया है, जो कॉलेज प्रबंधन के हस्ताक्षर से मिलता-जुलता है। यह भी माना जा रहा है कि फर्जीवाड़ा करने वाला व्यक्ति कॉलेज के खाते की जानकारी रखता था। * ऐसे ही अन्य मामलों की भी जांच जारी यह अकेला मामला नहीं है। शहर में एसबीआई बैंक से फर्जी आहरण के कई और मामले भी सामने आए हैं, जिसमें मिनी माता शॉपिंग सेंटर के पास रहने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाओं के नाम पर भी फर्जीवाड़ा हुआ था। इस मामले में भी 69 हजार रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस अब इन सभी मामलों की आपस में जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या ये सभी मामले एक ही गिरोह द्वारा किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि इन सभी मामलों में पुलिस गंभीरता से कार्यवाही कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।