दरभंगा (बिहार) में कांग्रेस द्वारा आयोजित राहुल गांधी की सभा रिजवी नामक एक शख़्स ने पीएम मोदी का नाम लेकर माँ की गाली दी, जिसे देर रात गिरफ़्तार कर लिया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से झड़प हुई। दोनों पक्षों ने लाठियाँ भाँजी। जिसने थूका सूर्य पर, लौटा उसकी ओर। अपशब्दों से मत करो, ख़ुद को ही कमज़ोर॥ ट्रंप टैरिफ के मुक़ाबले के लिए भारत की अर्थव्यवस्था अनुमान से परे परिणाम दिखाते हुए 7.8% की रफ़्तार से दौड़ी, जो सवा साल में सबसे तेज़। जीडीपी अब देश की, पकड़ रही रफ़्तार। टैरिफ़ धमकी ट्रंप की, हुई यहाँ बेकार॥ टैरिफ़ विवाद के बाद दो ध्रुवों में बँटी दुनिया के लिए हाथी और जुगलबंदी एक बड़ा संदेश। मोदी ने पाक पीएम शाहबाज शरीफ को छोड़कर एससीओ, आसियान व मध्य एशिया देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाक़ात की। राजनीति का अब यही, देखा गया चरित्र। दुश्मन का दुश्मन यहाँ, कहलाता है मित्र॥ पीएम मोदी ने नोबेल के लिए ट्रंप का नहीं किया समर्थन, तो टूट गई सच्ची दोस्ती। दिलवा दे नोबेल जो, उसके हैं वे यार। है यह कैसी मित्रता, यह तो है व्यापार॥ पुतिन, चिनफ़िंग व तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन से आत्मीय भेंट व स्वागत पाकर मोदी ने लूटी महफिल। अमेरिकी मीडिया में एससीओ सम्मेलन की गूँज। मीडिया में मोदी हीरो व ट्रंप विलेन। अब अपने ही देश में ट्रंप न पाते मान। रूस चीन को साथ ले, छाया हिंदुस्तान॥ ईएमएस / 06 सितम्बर 25