राष्ट्रीय
06-Sep-2025
...


होशियारपुर,(ईएमएस)। हिमाचल-पंजाब सीमा के समीप शनिवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टांडा मेडिकल कॉलेज से डीएमसी लुधियाना जा रही एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पंजाब क्षेत्र के मंगूवाल में गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुआ था। दरअसल बरसात के चलते सड़क का हिस्सा टूटा हुआ है, जगह-जगह गढ्ढे हो गए, जिस कारण वाहनों को चलाने में असुविधा हुई है। यहां से गुजर रही एम्बुलेंस का चालक संतुलन खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। बताया गया कि कांगड़ा के पठियार से एक मरीज को रेफर कर परिवार सहित डीएमसी लुधियाना ले जाया जा रहा था। इस दुर्घटना में मृत हुए लोगों की पहचार कर ली गई है। मृतकों में संजीव कुमार सोनी (55) निवासी पठियार, ओंकार चंद (84) निवासी मरण्डा और रमेश चंद (45) निवासी नूरपुर (कांगड़ा) शामिल हैं। घायलों में रेणुवाला और एम्बुलेंस चालक बॉबी को सिविल हॉस्पिटल होशियारपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार रेणुवाला खतरे से बाहर है, लेकिन चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पंजाब पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह सड़क का टूटा हिस्सा और चालक की असावधानी दोनों मानी जा रही हैं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। हिदायत/ईएमएस 06सितंबर25