राज्य
06-Sep-2025


इन्दौर (ईएमएस) अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा सरस्वती मंदिर की बाउंड्रीवॉल पर गौमाता की कटी पूंछ लटकाकर न केवल हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाई, बल्कि क्षेत्र की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नापाक कोशिश भी की। घटना लसूडिया थाना क्षेत्र में निगम वार्ड क्रमांक 37 के तुलसी नगर कॉलोनी की है। घटना के बाद तुलसी नगर और आसपास के रहवासी, गौ रक्षा समिति और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हुए और कड़े शब्दों में इस कृत्य की निंदा करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने गौमाता की पूंछ कब्जे में लेकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद होने के चलते भी रहवासियों का आक्रोश और बढ़ गया। उन्होंने सरस्वती मंदिर प्रांगण एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को  तुरंत चालू कराने और क्षेत्र में नियमित निगरानी सुनिश्चित करने की मांग की। मामले में गौ रक्षा समिति, बजरंग दल और स्थानीय रहवासियों का प्रतिनिधिमंडल थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर बजरंग दल संयोजक लक्की रघुवंशी, विश्व हिंदू परिषद सहमंत्री जगन्नाथ जिला विजय पटेल, गौ रक्षा समिति के अमोल पाटिल, करणी  सेना के गोल्डी बन्ना, राजेश तोमर, करण रघुवंशी, राकेश जायसवाल, पियूष शर्मा, ऋतुराज कदम, मनोज दीक्षित, अरविन्द रघुवंशी, पवन मकवाना, भरत पटेल  समेत कई कार्यकर्ता और रहवासी उपस्थित थे। गौ रक्षा समिति के अमोल पाटिल ने इसे सिर्फ एक घटना नहीं बल्कि हमारे धार्मिक मूल्यों और सामाजिक एकता पर सुनियोजित हमला करार दिया। आनन्द पुरोहित/ 06 सितंबर 2025