:: अभा माहेश्वरी समाज परिचय सम्मेलन में देश-विदेश से उमड़े हजारों समाजजन ; बोले वक्ता - एक छत के नीचे मिलती है सैकड़ों विकल्प की सुविधा :: इंदौर (ईएमएस)। अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन को आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह समय और धन दोनों की बचत करता है। एक ही छत के नीचे सैकड़ों परिवारों से मिलने और विचारों को साझा करने का अवसर मिलता है। मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार काल्या ने कहा कि शादी की सही उम्र 21 से 24 वर्ष है, जिसमें विवाह होने से संतान सशक्त और मजबूत होती है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आजकल मनचाही पसंद और करियर की दौड़ में युवा 30 से 35 वर्ष तक कुंवारे नजर आ रहे हैं, जो समय की एक विकृति है। पश्चिम मध्य प्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी युवा सभा एवं प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन दस्तूर गार्डन का भव्य पंडाल जय महेश के उद्घोष से गूंज उठा। प्रचार प्रमुख गोपाल राठी और देवेंद्र ईनाणी ने बताया कि कार्यक्रम में काठमांडू (नेपाल) समेत मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे विभिन्न राज्यों से 875 युवक-युवतियों और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। रविवार को इस आयोजन में 5 हजार लोगों के जुटने की संभावना है। मंच से परिचय देते हुए युवाओं ने स्पष्ट कहा कि आज के समय में संयुक्त परिवार की आवश्यकता बढ़ती जा रही है, क्योंकि इनमें चुनौतियां कम होती हैं और विपरीत परिस्थितियों में संबल भी मिलता है। इस परिचय सम्मेलन की खास बात यह थी कि मंच से परिचय देने के साथ-साथ ग्रुप डिस्कशन की भी व्यवस्था की गई थी, जहां परिवार और युवा आपसी जानकारी साझा कर सकते थे। इसके अलावा, भोजन के दौरान एक अनोखा अभियान चलाया गया। महेश राठी गुड्डा के नेतृत्व में युवाओं की एक टीम ने मेहमानों से प्लेट में खाना न छोड़ने का आग्रह किया और उन्हें अन्न का अपमान न करने का संकल्प दिलाया। तीन हजार से अधिक लोगों के लिए भोजन व्यवस्था की पूरी कमान महिलाओं ने संभाली, जो बेहद गरिमामय और सुव्यवस्थित रही। प्रकाश/6 सितम्बर 2025