राज्य
06-Sep-2025


:: हंसदास मठ पर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को भी दी जाएगी श्रद्धांजलि :: इंदौर (ईएमएस)। पूर्वजों के प्रति सम्मान की 25 वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए, श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा एयरपोर्ट रोड स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर आज से निःशुल्क तर्पण अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन 21 सितंबर तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक साधक अपने पितरों को तर्पण कर सकेंगे। यह अनुष्ठान हंसदास मठ के महामंडलेश्वर श्रीमहंत स्वामी रामचरणदास के सानिध्य में संपन्न हो रहा है। समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल ने बताया कि तर्पण के लिए सभी आवश्यक सामग्री निःशुल्क उपलब्ध रहेगी, और साधकों को केवल स्नान कर सफेद वस्त्रों में आना होगा। इस वर्ष श्राद्ध पक्ष 15 दिन का ही है, जिसमें 21 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या पर वे लोग भी तर्पण कर सकते हैं जिन्हें अपने पितरों की मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं है। इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि व्यक्तिगत पितरों के अलावा, प्रतिदिन होल्कर राज्य के शासकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के लिए शहीद होने वाले जवानों को भी विशेष तर्पण अर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मठ पर 14 से 20 सितंबर तक पितृ मोक्षदायी भागवत का आयोजन भी होगा। यह आयोजन पूरी तरह से निशुल्क है, जिससे आम लोगों को अपने पूर्वजों और राष्ट्रीय नायकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का एक महत्वपूर्ण मंच मिल रहा है। प्रकाश/6 सितम्बर 2025