राज्य
06-Sep-2025


इन्दौर (ईएमएस) विगत दिनों एक नाबालिग बालक के लापता होने की रिपोर्ट के बाद एक्शन में आई पुलिस टीम ने आखिरकार उसे ढूंढ लिया। पुलिस ने बालक को उत्तर प्रदेश के जालौन से बरामद किया है वह ट्रेन में बैठकर कानपुर जा रहा था। मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिगडंबर का है जहां 29 तारीख को नाबालिग के पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले में बताया जा रहा है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने नाबालिग की तलाश में पुलिस की टीम लगाई थी। टीम ने जिले की होटल, लॉज सहित आसपास के गांवों में उसकी तलाश की। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त नाबालिग बरौनी ट्रेन में बैठकर ग्वालियर से कानपुर जा रहा है। इसके बाद किशनगंज थाना पुलिस ने उरई जिला जालौन (यूपी) की आरपीएफ टीम से संपर्क किया और वहां की पुलिस ने जनरल डिब्बे में बैठे नाबालिग को उतारा और किशगनंज पुलिस को सूचना दी। किशनगंज पुलिस नाबालिग को लेकर थाने आई और परिजन को सौंपा। फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही है। आनन्द पुरोहित/ 06 सितंबर 2025