:: लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पदों के लिए आयोजित होंगे इंटरव्यू :: इंदौर (ईएमएस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भोपाल के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस काउंसिल में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। जिन आवेदकों ने 20 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 के बीच आवेदन भेजे थे, उनके इंटरव्यू 20 और 21 सितंबर 2025 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय, अरेरा हिल्स, भोपाल में आयोजित होंगे। साक्षात्कार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे। ये साक्षात्कार कार्यालय सहायक, रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालय भृत्य के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला न्यायालय, भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट www.bhopal.nic.in, www.bhopal.dcourts.gov.in, और www.mpslsa.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। प्रकाश/6 सितम्बर 2025