राज्य
:: जिले में वर्षा का आंकड़ा गत वर्ष के मुकाबले आगे निकला :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। शनिवार सुबह 8:30 बजे तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार, इंदौर शहर में करीब 2 इंच बारिश हुई। वहीं, जिले में सबसे अधिक वर्षा गौतमपुरा क्षेत्र में रिकॉर्ड की गई, जहाँ सवा 3 इंच से अधिक पानी गिरा। लगातार हो रही इस बारिश के कारण जिले में कुल वर्षा का आंकड़ा अब पिछले साल की इसी अवधि में हुई बारिश से आगे निकल गया है। वर्षा की इस गति से स्थानीय नदी-नालों और जलाशयों के जलस्तर में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे जल संकट की समस्या में राहत मिलने की उम्मीद है। प्रकाश/6 सितम्बर 2025