राज्य
06-Sep-2025


इन्दौर (ईएमएस) भारी बारिश के चलते पंजाब के कुछ जिलों में हालत बहुत खराब है। वहां के गांवों मे कीचड़ ही कीचड़ पसरा हुआ है। कुछ गांवों में स्थानीय प्रशासन की मदद से खानपान की मदद की जा रही है, लेकिन मच्छरों से वहां बीमारी बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर इंदौर के सिख समाज ने करीब साढ़े तीन हजार मच्छरदानी तथा मच्छरों से बचने के लिए क्रीम भेजी है। बीबा सोशल ग्रुप द्वारा शहरभर से यह राहत सामग्री एकत्रित की और उसे पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए भेजा है। रविवार को यह सामग्री पंजाब पहुंचेगी। वहां इंदौर से पहुंचे समाजजन और हेमकुड फाउंडेशन के सदस्य मिलकर इसे सीधे बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरित करेंगे। राहत सामग्री में साढ़े तीन हजार मच्छरदानी शामिल है। वहीं मच्छरों से बचाने के लिए 6 हजार क्रीम के पैकेट भी भोपाल भेजे गए हैं। इसके साथ ही 4500 क्वाइल और साढ़े सात सौ घरों के लिए 12 बाय 16 की तिरपाल भेजी गई है। ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि यह पहला राहत दल है, इसके बाद जरूरत क अनुसार और राहत सामग्री भेजी जा सकती है। आनन्द पुरोहित/ 06 सितंबर 2025