खेल
07-Sep-2025


न्यूयॉर्क (ईएमएस)। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बेलारुस की एरिना सबालेंका ने अमेरिकी ओपन टेनिस के महिला एकल का खिताब जीता है। सबालेंका ने फाइनल मुकाबले में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-3 7-6 (7-3) से हराया। सबालेंका ने इस जीत के साथ ही अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। सबालेंका ने जीत हासिल करने के बाद खुशी में कोर्ट पर अपना रैकेट गिरा दिया सबालेंका पिछले 11 वर्षों में पहली महिला खिलाड़ी बन गई है जो अमेरिकी ओपन में अपने खिताब का बचाव करने में सफल रही हैं। उनसे पहले सेरेना विलियम्स 2012 से लेकर 2014 तक लगातार तीन बार चैंपियन बनी थी। वहीं इस बार उपविजेता रही अमांडा को लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वह जुलाई में विंबलडन के फाइनल में भी पोलैंड की इगा स्वियातेक से हार गई थी। अमांडा ने भी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया पर वह अवसरों का लाभ नहीं उठाने के कारण हार गयीं। अमांडा ने सबालेंका की तारीफ करते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत करती है जिसके कारण ही आज उसे जीत मिली है। मुझे भी अवसर मिले थे पर मैं उनका लाभ नहीं उठा पायी। सबालेंका ने अपने सभी खिताब हार्ड कोर्ट पर जीते हैं। सबालें इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मैडिसन कीज से और फ्रैंच ओपन में कोको गॉफ से हार गई थी पर इस बार उन्होंने अपने पर भरोसा बनाये रखा जिससे वह जीत गयीं। गिरजा/ईएमएस 07 सितंबर 2025