मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अब सिल्वर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं। धोनी अब दक्षिण के निर्देशक वासन बाला की फिल्म द चेज के टीजर में गोलियां चलाते हुए दिखे। आर माधवन द्वारा शेयर किए गए द चेज के टीजर में धोनी गोलियां चलाते हुए नजर आए। इस क्लिप में माधवन और धोनी काले रंग के कपड़े और धूप का चश्मा पहने, बंदूकें पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। माधवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, एक मिशन। दो लड़ाके। कमर कस लीजिए - एक रोमांचक, धमाकेदार चेज की शुरूआत। धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभाते दिखते हैं। कभी वह खेती करते हुए दिखते हैं तो कभी नये-नये ब्रांड लांच करते हैं। क्रिकेट की बात करें तो अब वह आईपीएल खेलते हैं और उसमें भी माना जा रहा कि वह संन्यास के करीब पहुंच गये हैं। गिरजा/ईएमएस 08 सितंबर 2025