खेल
08-Sep-2025


हैम्पशायर (ईएमएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के शानदार प्रदर्शन करने का सिलसिला जारी है। रुट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में शतकीय पारी खेली है। उन्होंने 96 गेंदों में 100 रन बनाये। यह एकदिवसीय में उनका 19वां शतक है इसी के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के 19 शतकों के रिकार्ड की बराबरी की। बाबर के अलावा वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम भी 19 शतक हैं। रुट ने केवल 95 गेंदों पर ही ये रन बनाये। रूट ने 19वां शतक 172वीं पारी में बनाया है जबकि बाबर ने 131 पारियों में 19 शतक लगाये थे। रूट अब इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा एकदिवीसय शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। वहीं दूसरे नंबर पर चल रहे इयॉन मोर्गन के नाम 13 शतक हैं। जैसन रॉय और मार्कस ट्रेस्कोथिक के 12-12 जबकि जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर के 11-11 शतक हैं। गिरजा/ईएमएस 08 सितंबर 2025