खेल
07-Sep-2025


लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए ऑलराउंडर सैम करेन को टीम में शामिल किया है। वहीं जबकि सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को टीम में जगह नहीं मिली है। दोनो ही सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तान रहेंगे। हैरी ब्रुक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जबकि जैकब बेथेल को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तानी दी गयी है। चयनकर्ताओं ने करेन को उनके ऑलराउंडर होने के कारण टीम में जगह दी है। करेन ने हाल ही में टी20 ब्लास्ट के 15 मैचों में 365 रन और 21 विकेट लिए हैं। इससे पहले, द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ करेन ने नौ मैचों में 238 रन और 12 विकेट लिए थे। करेन ने अंतिम बार 2024 में वेस्टइंडीज दौरे पर राष्ट्रीय टीम के लिए खेला था। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर थे। करेन की वापसी से इंग्लैंड टीम को गेंदबाजी आक्रमण बेहतर होने की उम्मीद है। वहीं चयनकर्ताओं ने डकेट को इसलिए शामिल नहीं करते हुए आराम दिया है ताकि वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तरोताजा हो जायें। डकेट ने भारत के खिलाफ ड्रॉ हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 462 रन बनाए थे पर उसके बाद फॉर्म खराब के कारण वह टीम से बाहर हो गये थे। पिछली 10 पारियों में वह केवल एक बार 20 से अधिक बना पपाए हैं। तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को भी आयरलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 से हटा दिया है जिससे उन्हें काउंटी चैंपियनशिप खेलने और एशेज से पहले लय हासिल करने का अवसर मिल सके। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टी-20 टीम : हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करेन, लियाम डॉसन, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टी-20 टीम : जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जोस बटलर, सैम करेन, लियाम डॉसन, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, ल्यूक वुड, जॉडर्न कॉक्स, सन्नी बेकर और टॉम हाटर्ले ईएमएस 07 सितंबर 2025