राज्य
07-Sep-2025
...


एम्स भोपाल और इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP) के संयुक्त तत्वावधान में 38वां अंडरग्रेजुएट पीडियाट्रिक क्विज का डिविजनल राउंड सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी ज्ञान को बढ़ाने और मेडिकल छात्रों में रुचि जगाने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस क्विज में छह टीमों ने भाग लिया—जीएमसी भोपाल, एल.एन. मेडिकल कॉलेज, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, एबीवी जीएमसी विदिशा, आरकेडीएफ और एम्स भोपाल। सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें से जीएमसी भोपाल विजेता रही। यह टीम अब सितम्बर के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय राउंड में हिस्सा लेगी। पीडियाट्रिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) शिखा मलिक ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्विज को सफल बनाने में प्रो. (डॉ.) महेश महेश्वरी (अध्यक्ष एमपीआईएपी) और डॉ. गुफरान अहमद (अध्यक्ष, भोपाल एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक्स) का सहयोग रहा। क्विज का संचालन डॉ. कीर्ति स्वर्णकर (क्विज कोऑर्डिनेटर) और डॉ. दीक्षा (क्विज मास्टर) ने किया। इस अवसर पर पीडियाट्रिक विभाग के रेजिडेंट्स, फैकल्टी, अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्राएँ और एक प्रतिभागी के अभिभावक भी उपस्थित रहे। ऐसी शैक्षिक प्रतियोगिताएँ न केवल मेडिकल छात्रों के ज्ञान और विषय के प्रति रुचि को बढ़ाती हैं, बल्कि भविष्य के बेहतर डॉक्टर तैयार करने में भी सहायक होती हैं। इससे आम नागरिकों को यह भरोसा मिलता है कि आने वाली पीढ़ी के चिकित्सक बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर और अधिक सक्षम और जागरूक बन रहे हैं। हरि प्रसाद पाल / 07 सितम्बर, 2025