‘‘दुग्ध विपणनः परिवर्तन एवं अंतर्दृष्टि’’ विषय पर दुग्ध महासंघ भोपाल में एनडीडीबी के ग्रुप प्रमुख विपणन स्वपन सिन्हा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण देकर विपणन अधिकारियों को किया प्रशिक्षित भोपाल(ईएमएस)।एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) भोपाल में ‘‘दुग्ध विपणनः परिवर्तन एवं अंतर्दृष्टि’’ विषय पर दुग्ध महासंघ सभाकक्ष में राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के समूह प्रमुख विपणन स्वपन सिन्हा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण (02 से 04 सितंबर 2025) देकर दुग्ध महासंघ से संबद्ध दुग्ध संघों के विपणन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में मार्केटिंग सेल्स पर्सन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है तो वहीं मध्यप्रदेश में सांची विक्रय केन्द्रों (पार्लर/ एजेन्सी) की स्थिति से अवगत रहना तथा उपभोक्ताओं से समय-समय पर परिचर्चा करना जरूरी बताया गया है। आधुनिक ट्रेड में व्यापार के सिखाए गुर प्रशिक्षण में बताया गया कि आधुनिक ट्रेड में व्यापार कैसे और किस रणनीति से किया जाना है और आने वाले समय में अपने सांची ब्राण्ड को मजबूती के साथ उपभोक्ताओं के विश्वास पर खरे उतरना है इत्यादि के गुर सिखाए गए। इतना ही नहीं सांची ब्राण्ड को सुदृढ कैसे करें, विज्ञापन की रणनीतियां, उपभोक्ताओं की पसंद, दूध और दुग्ध उत्पाद का शुद्ध निर्माण, नए-नए नवाचारों से उपभोक्ताओं को अपने सांची ब्राण्ड के प्रति आकर्षित करना, उत्पादों की शेल्फ लाइफ इत्यादि पर भी प्रशिक्षण दिया गया। हरि प्रसाद पाल / 07 सितम्बर, 2025