:: यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप :: नई दिल्ली (ईएमएस)। आज त्यागराज स्टेडियम में दूसरी यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आगाज जोरदार रहा। पहले दिन, अंडर-19 लड़कियों के क्वालिफिकेशन राउंड ने सबका ध्यान खींचा, जहाँ न सिर्फ वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला, बल्कि उभरते हुए खिलाड़ियों के जज्बे और जुझारू भावना ने भी सबका दिल जीत लिया। ज्यादातर ग्रुप की शीर्ष खिलाड़ियों ने अपने शुरुआती मैच आसानी से जीते, लेकिन दिन भर के खेल में कई रोमांचक मुकाबले और कुछ चौंकाने वाले परिणाम भी सामने आए। दिल्ली की अर्चा जैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल की प्रीथा तालुकदार को 5-11, 11-6, 8-11, 11-8, 11-2 से हराया। हालांकि, कल उनका सामना महाराष्ट्र की हार्डी पटेल से होगा, जिन्होंने पहले उन्हें सीधे गेम में हराया था। वहीं, राजस्थान की राधिका सोनी ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए तमिलनाडु की उच्च रैंक वाली के. अनन्या को पाँच गेम के कड़े मुकाबले में मात दी। उनकी लगातार दो जीत ने न सिर्फ उनके धैर्य को दिखाया, बल्कि एक मज़बूत प्रतिद्वंद्वी का आत्मविश्वास भी तोड़ा। इसी तरह, बंगाल की सौम्या दास ने 1-2 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए राजस्थान की सुनिधि दीवान को हराया। दिल्ली की संध्या कुमारी ने भी दर्शकों को खुश किया। उन्होंने एस. शिवाश्री को 11-6, 8-11, 5-11, 11-5, 11-9 से हराकर निर्णायक क्षणों में अपना संयम दिखाया। अन्य मुकाबलों में, तनमयी साहा और तुष्टि सूद ने भी कड़े मुकाबले जीते। जबकि, एनसीओई की श्रियोजयी मुखर्जी ने शुरुआती दो गेम हारने के बाद जोरदार वापसी की। यह चैंपियनशिप का पहला दिन था, जिसने आने वाले दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले होने का संकेत दिया है। शाम को पुरुष खिलाड़ियों का अभियान शुरू हुआ। प्रकाश/7 सितम्बर 2025