क्षेत्रीय
07-Sep-2025


पश्चिमी सिंहभूम (ईएमएस)।पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर की चिड़िया थाना क्षेत्र के टीमरा गांव के समीप एक सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।घायलों में बच्चें व महिलाएं भी शामिल हैं।बताया जाता है कि टीमरा गांव से एक सवारी गाड़ी में लगभग एक दर्जन लोग मनोहरपुर साप्ताहिक बाजार आ रहे थे।इसी दौरान टीमरा गांव से कुछ दूरी पर तीखी मोड़ के समीप गाड़ी के चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस घटना में गाड़ी में सवार लोग घायल हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।वहीं मनोहरपुर थाना के अधिकारी व जवान ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। गाड़ी के चालक बासु पूर्ति ने बताया कि साप्ताहिक बाजार जाने के दौरान टीमरा गांव से कुछ दूरी पर गाड़ी के नीचे एक पशु आ गया,जिसे बचाने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित हो गई।जिससे यह घटना घटी।इस घटना में 30 वर्षीय महिला पार्वती पूर्ति,32 वर्षीय मदरू पूर्ति ,32 वर्षीय महिला पेरो पूर्ति,25 वर्षीय गोपी चेरवा, 38 वर्षीय सुखराम सुरीन,37 वर्षीय सोमवारी सुरीन,पांच वर्षीय बेटा राजेश सुरीन,30 वर्षीय तुलसी सुरीन,पांच वर्षीय तुराम सुरीन समेत अन्य शामिल हैं। कर्मवीर सिंह/07सितंबर/25