क्षेत्रीय
08-Sep-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। भिलाई में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। सुबह केमिकल से भरे टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गौतम नगर खुर्सीपार निवासी युवक जितेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र अपने दोस्त के साथ बाइक से खुर्सीपार से छावनी की ओर जा रहा था। शंकर नगर के पास टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जितेंद्र का सिर टैंकर के चक्के के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने टैंकर चालक को पकड़कर छावनी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)08 सितंबर 2025