रुड़की (ईएमएस)। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठनों द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को 10 बजे 10 मिनट शहीदों के नाम राष्ट्र व्यापी श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत रुड़की, भगवानपुर, हरिद्वार में भी स्वतंत्रता सेनानियों/शहीदों के उत्तराधिकारियों ने शहीद स्तंभों एवं स्मृति स्थलों पर जाकर अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रुड़की में मुख्य कार्यक्रम सुनहरा स्थित ऐतिहासिक वटवृक्ष पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन स्वतंत्रता सेनानी व शहीद परिवार कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल नारसन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी तथा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशबंधु उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के पश्चात सभी उपस्थित उत्तराधिकारी गण द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ऐतिहासिक वटवृक्ष के बारे में कुंजा बहादुरपुर से पधारे राजेंद्र सिंह ने इस वट वृक्ष के महत्व के ऊपर प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह से सन् 1824 की क्रांति में कुंजा बहादुरपुर के 152 स्वतंत्रता के सिपाहियों को इस वट वृक्ष पर लोहे की जंजीरों में बांधकर फांसी दे दी गई थी। उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने आह्नान किया कि वह नई पीढ़ी को अपने साथ जोड़ें और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान की रक्षा करें। देशबंधु ने कहा की स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों को न केवल अपने अस्तित्व की रक्षा करनी है बल्कि हमें एक दूसरे की मदद के लिए भी आगे आना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में जनपद हरिद्वार के एकमात्र शहीद जगदीश वत्स के भांजे डॉ. गोपाल नारसन ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है की स्थानीय प्रशासन को बार-बार कहने के बाद भी वट वृक्ष के नीचे किए गए किसी भी अतिक्रमण को अभी तक नहीं हटाया गया है बल्कि इसके विपरीत दिन -प्रतिदिन यहां अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिस समय श्रद्धांजलि का कार्यक्रम चल रहा है उस समय भी कुछ लोग यहां दो दिन पहले ही स्थापित एक मूर्ति की मूर्ति पर फ्रेमिंग का कार्य करते रहे और रोकने के बावजूद भी नहीं रुके। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने वटवृक्ष के रख-रखाव के प्रति स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की घोर निंदा की है। डॉ. गोपाल नारसन ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि अभी हाल ही में इस वट वृक्ष के दो बड़े-बड़े टहनों को असामाजिक तत्वों द्वारा काट दिया गया है जबकि बिना अनुमति के इस तरह पेड़ या पेड़ की शाखाओं को काटा जाना नियम विरुद्ध है। इस तरफ प्रशासन को तुरंत ध्यान देना चाहिए और इस वट वृक्ष की हिफाजत करनी चाहिए। आज के कार्यक्रम में राजकुमारी, संजय चैबे, प्रदीप कुमार, मोहम्मद मतीन, हरिशंकर सैनी, अनूप बंसल, रणवीर सिंह रावत, एवं नरेश आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। रुड़की ब्लॉक स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ पर भी स्वतंत्रता सेनानियों/शहीदों के उत्तराधिकारियों द्वारा आज पुष्पांजलि अर्पित की गई। उत्तराखंड कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन शरण निश्चल के संयोजन में ब्लॉक भगवानपुर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ पर भी राष्ट्रगान किया गया तथा सभी उपस्थित उत्तराधिकारियों ने अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सुनील कुमार त्यागी, नरदेव त्यागी, रविंद्र राणा, वंश त्यागी, राजीव सैनी, मोहित सैनी तथा कविता सैनी की उपस्थिति रही। (फोटो-10) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/07 सितम्बर 2025