व्यापार
08-Sep-2025
...


- सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 के पार मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के चलते सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले। अमेरिका में कमजोर रोजगार आंकड़ों के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिससे वैश्विक निवेश धारणा को बल मिला है। इसके अलावा भारत सरकार की ओर से हाल ही में की गई जीएसटी टैक्स कटौती ने घरेलू बाजार भावनाओं को और मजबूती दी है। बीएसई सेंसेक्स करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 80,904 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 66 अंकों की तेजी के साथ 24,807 पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे। वहीं एशियन पेंट्स, टाइटन, कोटक बैंक और सन फार्मा में गिरावट देखने को मिली। सेक्टोरल स्तर पर निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा ऑटो, रियल्टी, मीडिया और पीएसयू बैंक सेक्टर भी हरे निशान में थे। फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में हल्की गिरावट रही। पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 5,667 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, लेकिन घरेलू निवेशकों (डीआईआई) की 13,444 करोड़ रुपए की खरीदारी ने बाजार को मजबूती दी। एशियाई बाजारों में आज तेजी देखी जा रही है। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के इस्तीफे और देश की जीडीपी ग्रोथ रिपोर्ट से पहले निवेशकों ने खरीदारी दिखाई। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.7 फीसदी ऊपर और साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। चीन का अगस्त ट्रेड डेटा भी आज जारी होगा। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र में कमजोर बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.32 फीसदी गिरा, डॉव जोन्स 0.48 फीसदी नीचे रहा, जबकि नैस्डैक कॉम्पोजिट 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर जॉब्स डेटा से वहां आर्थिक सुधार की रफ्तार को लेकर चिंता बढ़ गई है। सतीश मोरे/08‎सितंबर ---