खेल
08-Sep-2025


खिताबी मुकाबले में इटली के सिनर को हराया न्यूयार्क (ईएमएस)। स्पेन के सटार खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज अमेरिकी ओपन टेनिस के नये चैम्पियन बने हैं। अल्कारेज ने रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में इटली के जैनिक सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराया। ये लगातार तीसरी बार है जब इन दोनो खिलाड़ियों का मुकाबला हुआ। इस जीत के साथ ही अल्कारेज ने अपना अपना दूसरा और अब तक का छठा ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया है। इस जीत के साथ ही अल्कारेज ने विंबलडन फाइनल में सिनर के हाथों मिली हार का हिसाब भी बराबर कर दिया। इस जीत के साथ ही सिनर को पीछे छोड़कर अल्कारेज एक बार फिर नंबर एक स्थान पर पहुंच गये हैं। खिताब मुकाबले के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी आर्थर ऐश स्टेडियम में उपस्थित थे। ऐसे में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम थे जिससे दर्शकों को काफी परेशान का सामना भी करना पड़ा। गिरजा/ईएमएस 08 सितंबर 2025