पारी की शुरुआत करते हैं तो जीतती है टीम नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्हें एशिया कप में पारी की शुरुआत के लिए ही भेजा जाना चाहिये। शास्त्री ने कहा कि सैमसन के बल्लेबाजी क्रम को नहीं बदला जाना चाहिये क्योंकि वह पारी की शुरुआत में ही बेहतर खेलते हैं। सैमसन को टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह तो मिल गयी है पर उनको अंतिम ग्यारह में शामिल किये जाने की संभावना कम ही है क्योंकि टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान के तौर पर शामिल किया गया है और माना जा रहा है कि वहीं पारी की शुरुआत करेंगे। शास्त्री का मानना है कि सैमसन शीर्ष पर ही रहकर आपको मैच जिता सकते हैं निचले क्रम पर उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा है। शास्त्री ने कहा, सैमसन शीर्ष पर सबसे ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं। इससे वह आपको मैच जिता सकते हैं। अगर वो किसी भी पारी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं, तो टीम की जीत की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए उन्हें शीर्ष पर ही रहने दो, यही सबसे अच्छा है। सैमसन ने हाल ही में केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) की 5 पारियों में 368 रन बनाए हैं और इनमें से 350 से ज्यादा रन उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर बनाए हैं पर टीम की घोषणा के समय ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ कर दिया है कि वे एशिया कप में पारी शुरु नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि सैमसन तभी तक इसलिए पारी की शुरुआत करते रहे हैं कयोंकि शुभमन उपलब्ध नहीं थे। अब शुभमन ही अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में सैमसन को लेकर टीम प्रबंधन पूर्व कोच की सलाह मानेगा। इसकी संभावना कम ही है। एशिया कप में भारतय टीम का पहला मैच 10 सितंबर बुधवार को यूएई से है। गिरजा/ईएमएस 08 सितंबर 2025