जबलपुर, (ईएमएस)। सिहोरा थानान्तर्गत ग्राम सुरेखा लखनपुर में कल सुबह साढ़े ग्यारह बजे दादी के घर में कूलर को पकड़ लेने से एक युवक करंट लगने से चिपक गया। तभी दादी के चिल्लाने पर युवक को तत्काल ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहांॅ डाक्टर से चैक कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। सिहोरा पुलिस ने बताया कि ग्राम सुरेखा लखनपुर में प्रशांत भूमिया कल अपनी दादी सुनीता भूमिया के घर गया था जहांॅ सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे प्रशांत भूमिया ने कूलर को पकड़ लिया इस दौरान करंट लगने से वह कूलर में चिपक गया। तभी उसकी दादी के चिल्लाने पर उसका भाई संदीप भूमिया तथा भाभी निशा भूमिया ने कूलर का प्लग बोर्ड से अलग कर उसे ईलाज के लिए तत्काल शासकीय अस्पताल में गये जहां डाक्टर ने चैक कर उसे मृत घोषित कर दिया सुनील साहू / मोनिका / 08 सितबंर 2025/ 02.46