राज्य
08-Sep-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। पाटन थानांतर्गत कल ग्राम ग्वारी में मजदूरी करने दो दर्जन मजदूरों के साथ डेरा वाले खेत के लिए जाने पैदल निकली वृद्धा को शहपुरा-पाटन रोड सिथत एक पुलिया पर फर्राटा भाग रही कार के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वृद्धा पुलिया के नीचे उचट कर नाले में जा गिरी। जहां गंभीर रूप से घायल वृद्धा की मौत हो गई। देर शाम जब मजदूरों के डेरा वाले खेत में वृद्धा नहीं पहुंची तो उसके दामाद ने स्थानीय लोगों के साथ उसकी तलाश की तो वृद्धा पुलिया के नीचे नाले में मृत हालत पड़ी नजर आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पाटन पुलिस ने बताया कि कल शाम ग्राम ग्वारी की पुलिया के नीचे महिला का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ददरगवां कुण्डम निवासी शिवपाल गौंड़ ने बताया कि वह ग्राम ग्वारी पाटन में किसान राजेन्द्र सिंह ठाकुर के खेत में मजदूरी करने ग्राम कनहपुरा व ददरगवां के 21 मजदूरों के साथ मजदूरी करने आया था। खेत में ही बने मकान में सभी मजदूरों का डेरा है। कल शाम सभी मजदूरों की छुट्टी होने पर सभी दूसरे खेत से डेरा वाले खेत के लिए रवाना हुए थे। शिवमंगल गौंड़ की सास कगनी बाई भी पैदल डेरा वाले खेत जा रही थी। जो शाम लगभग 6 बजे तक डेरा वाले खेत नहीं पहुंची तो शिवमंगल गौंड़ व उसकी साली श्यामबाई गौंड़, रंजीत लोधी के साथ कगनी बाई की तलाश करने निकले। इस दौरान उन्होंने देखा कि कगनीबाई शहपुरा पाटन रोड पर एक पुलिया के नीचे नाले में मृत हालत में पड़ी है। पुलिस जांच में पता चला कि वृद्धा को कार क्रमांक एमपी 34 सी ए 0250 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मारी है। सुनील साहू / मोनिका / 08 सितबंर 2025/ 02.52