मानसिक एवं दंत रोगियों की भी जांच हुई नर्मदापुरम (ईएमएस)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार सोमवार 8 सितम्बर को राष्ट्रीय वृद्धजन एवं स्वास्थ्य देख-भाल कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व फीजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत के मार्गदर्शन में फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ सुनीता कामले द्वारा किया गया, उन्होंने बताया कि इस वर्ष फिजियोथेरेपी दिवस की थीम हेल्दी एजिंग या स्वस्थ उम्र बढ़ना है। गलत लाइफ स्टाइल के कारण आज ज्यादातर लोग कई तरह की शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे है। इन समस्याओं का आसान और अचूक इलाज फिजियोथैरिपी मे छिपा है इस थैरेपी के अंतर्गत सुप्त पड़े शरीर के अंगों की भिन्न - भिन्न मुद्राएं किये जाने से स्फूर्ति का संचार करने में मदद करती है। शिविर में डॉ गजेंद्र यादव आरएमओ, डॉ अंकित राज सुमन, अस्थिरोग विशेषज्ञ, डॉ अनमोल वर्मा, डॉ. मोनिका जैन चिकित्सा विशेषज्ञ, डॉ महेन्द्र सिह फिजियोथेरेपिस्ट, नीलेश सराठे नर्सिंग आफीसर, एवं खुश्बु बरख फार्मासिस्ट द्वारा 65 लोगों की जांच कर फिजियोथेरेपी कर उनकी स्वास्थ्य काउंसलिंग की गई। नाजिया सिद्दीकी क्लीनिकलसाइकोलॉजिस्ट द्वारा शिविर में आए लगभग 38 लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति पेम्प्लेट्स वितरित कर जागरूक किया। किसी भी प्रकार के दिमागी तनाव उत्पन्न होने पर मरीजों को अस्पताल के मनकक्ष में आकर उपचार लेने की जानकारी दी। डॉ अड्डा बढानी दंत चिकित्सक द्वारा लगभग 25 लोगों के मुख की जांच कर उपचार दिया। शिविर में पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ नागरिक परिजनों सहित उपस्थित रहे। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सभी फिजियोथैरेपिस्ट को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि रोगियों के पुनर्वास और जीवन में आत्मविश्वास जगाने में फिजियोथैरेपिस्ट की भूमिका अमूल्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वस्थ भारत’ के संकल्प के अनुरूप मध्यप्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बना रही है और फिजियोथैरेपी सेवाओं को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 08 सितंबर 2025