ग्वालियर ( ईएमएस ) | गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कुंज बिहार में मकान पर प्लास्टर करते वक्त पड़ोसी के घर प्लास्टर क्या गिर गया पड़ोसी ने बवाल मचा दिया। पड़ोसी पिता और उसके दो बेटों ने प्लास्टर कर रहे पड़ोसी से विवाद कर जानलेवा लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। विवाद और फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस घटना की शिकायत फरियादी ने पुलिस थाने में पहुंचकर की है। वहीं पुलिस ने पिता और उसके दोनों बेटों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कुंज बिहार में रहने वाले मनोज सिंह भदौरिया शाम को अपने घर के बाहर प्लास्टर करवा रहे थे। तभी वहां प्लास्टर का कुछ हिस्सा पड़ोसी संजय कौरव के घर पर जाकर गिर गया। प्लास्टर गिरने पर पड़ोसी संजय भड़क उठा और अपने दो बेटे अंकित कौरव, उदय कौरव के साथ पड़ोसी मनोज से लड़ने के लिए पहुंच गए दोनों पड़ोसियों में विवाद इतना बढ़ गया कि संजय कौरव घर से अपनी लाइसेंसी बंदूक उठा लाया और मनोज को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही मनोज ने छुपा कर अपनी जान बचाई। फायरिंग की आवाज को सुन आज पड़ोस के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और फायरिंग कर रहे संजय को समझाकर शांत कराया। लेकिन संजय और उसके बेटों के द्वारा विवाद और फायरिंग करने की हरकत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना वाले दिन मनोज ने पड़ोसी संजय की पुलिस थाने में कोई शिकायत नहीं की। इसके बावजूद भी संजय अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था तो थकहार कर मनोज ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में पहुंचकर की और इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं। वहीं पुलिस ने फरियादी मनोज की शिकायत पर आरोपी पिता संजय और उसकी दोनों बेटे अंकित उदय के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है।