क्षेत्रीय
09-Sep-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) थाना मुरार पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गाड़ी धुलाई के पैसे मांगने पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को थार गाड़ी व लायसेंसी बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया है| *घटना का संक्षिप्त विवरण* :- फरियादी सौरभ सिह बैस निवासी जडेरुआ बंधा पदमपुर खेरिया थाना मुरार जिला ग्वालियर ने थाना मुरार पर रिपोर्ट लेख कराई कि वह जडेरुआ बंधा पर रोड के किनारे धुलाई सेंटर चलाता है, दिनांक 06.09.25 के शाम को मेरे धुलाई सेंटर पर सोनू लोधी अपने भाई परमाल लोधी व लड़का जयप्रकाश लोधी एवं भतीजे हेवरन लोधी के साथ आया और मुझसे अपनी थार गाड़ी धुलने के लिये बोला तो मैने कहा कि भाई आप गाड़ी धुलवाने का पैसा दे दिया करो तो सोनू लोधी ने मुझसे कहा कि मै ऐसे ही गाड़ी धुलवाता हूँ तो मैने गाड़ी धोने से मना कर दिया तो इसी बात पर सोनू लोधी व उसके साथी मुझे मां बहिन की गंदी-गंदी गालिया देने लगे जब मैने गाली देने से मना किया तो ये लोग गाड़ी से उतर कर वहां पर पडे़ ईट पत्थर फेंक कर हमे मारने लगे जिसमे मेरे धुलाई सेंटर पर गाड़ी धुलवाने आये एक कस्टमर के पैर में पत्थर लग गया जिस कारण उसके चोट आ गई तभी सोनू लोधी ने अपने थार गाडी से बंदूक निकाल कर 03-04 हवाई फायर कर दिये जिससे मेरा व मेरे भाई व आसपास के लोगो का जीवन संकटमय हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 388/25 धारा 296(बी),115(2),351(3),3(5),125 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त फायरिंग की घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा थाना प्रभारी मुरार को पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार श्री अतुल कुमार सोनी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल द्वारा पुलिस की टीम को आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराध में प्रयुक्त थार क्रमांक एमपी-07-जेडआर-5391 को 6 नंबर चौराहे तरफ से गौशाला तरफ जाते हुए देखा गया है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गौशाला तिराहे पर पहुंचकर उक्त वाहन को घेरकर रोका और उसमें बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोनू उर्फ केसरी सिंह लोधी पुत्र कालका सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी पदमपुर खेरिया का होना बताया। उक्त व्यक्ति की अपराध सदर में आवश्यकता होने से थार गाड़ी सहित उसे अभिरक्षा में लिया गया और प्रकरण घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया। थाना मुरार पुलिस द्वारा आरोपी को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त थार क्रमांक एमपी-07-जेडआर-5391 को जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त लायसेंसी 315 बोर की बंदूक को भी जप्त किया जाकर पकड़े गये आरोपी से उसके अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।