वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मानसिक और शारीरिक स्थिति को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है। मशहूर मनोवैज्ञानिक डॉ. हैरी सेगल और डॉ. जॉन गार्टनर ने अपने कार्यक्रम थिंकिंग ट्रंप में दावा किया है कि 79 वर्षीय ट्रंप में फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया (एफटीडी) के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। अब इस रिपोर्ट पर मनोवैज्ञानिक और ज्योतिषीय जांच व परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इससे पहले ट्रंप के मानसिक स्थिति को लेकर डॉ. गार्टनर ने कहा था, कि ट्रंप की मनो-मोटर वर्क सिस्टम में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि ट्रंप की चाल में वाइड-बेस्ड गेट नामक असामान्यता दिख रही है। अलास्का में व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान सामने आए वीडियो में ट्रंप चलते समय डगमगाते नजर आए थे। इसे आधार बनाकर यह बात कही गई और फिर बहस भी शुरु हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, यह संकेत है कि ट्रंप के दिमाग के फ्रंटल और टेम्पोरल हिस्से प्रभावित हो सकते हैं। क्या होता है फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया डिमेंशिया का असामान्य प्रकार, जो मस्तिष्क के फ्रंटल और टेम्पोरल हिस्सों को प्रभावित करता है। असर: व्यवहार, भावनाएं, भाषा और सामाजिक संपर्क पर। इसके लक्षण की बात करें तो निर्णय क्षमता की कमी, चाल-ढाल में बदलाव, भाषा संबंधी कठिनाइयां प्रमुख हैं। यह बीमारी धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लेती है। ट्रंप की प्रतिक्रिया ट्रंप खुद को मानसिक रूप से पूरी तरह फिट बताते रहे हैं। अप्रैल में हुई मेडिकल जांच के बाद उन्होंने दावा किया कि उन्होंने संज्ञानात्मक परीक्षण में सर्वोच्च अंक हासिल किए हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह टेस्ट आसान होता है और ट्रंप के हालिया व्यवहार व चाल-ढाल ही गंभीर स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा कर रहे हैं। हिदायत/ईएमएस 09 सितंबर 2025