व्यापार
09-Sep-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने और चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने ने 1,09,000 रुपए प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर छू लिया। वहीं चांदी भी 1,26,730 प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुकी है। एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोना 429 रुपए की तेजी के साथ 1,08,947 रुपए पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,08,518 रुपए था। दिन के कारोबार के दौरान इसने 1,09,000 का उच्च और 1,08,600 रुपए का निम्न स्तर छुआ। इस समय सोना 275 की तेजी के साथ 1,08,793 रुपए पर कारोबार कर रहा है। चांदी की शुरुआत थोड़ी सुस्त रही। दिसंबर वायदा चांदी 108 की गिरावट के साथ 1,25,463 रुपए पर खुली, लेकिन जल्द ही रफ्तार पकड़ ली। यह कॉन्ट्रैक्ट 168 रुपए की तेजी के साथ 1,25,739 रुपए पर कारोबार करता देखा गया। दिन का उच्च 1,25,750 रुपए और न्यूनतम 1,24,462 रुपए रहा। इस महीने चांदी 1,26,730 रुपए के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (कॉमेक्स) में भी दोनों धातुओं में तेजी रही। सोना 3,676.60 डॉल्र पर खुलकर 3,686.10 रुपए पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 41.94 रुपए प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। कीमतों में यह उछाल वैश्विक अनिश्चितताओं, आर्थिक नीतियों और निवेशकों के सुरक्षित संपत्ति की ओर रुझान के कारण माना जा रहा है। आने वाले दिनों में भी कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। सतीश मोरे/09‎सितंबर ---