व्यापार
09-Sep-2025
...


- सेंसेक्स 81,000 के पार, निफ्टी 24,850 पर स्थिर मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से मंगलवार के कारोबारी ‎दिन भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 333 अंकों की बढ़त के साथ 81,121 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी50 81 अंकों की तेजी के साथ 24,855 पर ट्रेड करता नजर आया। खास बात यह रही कि आज से निफ्टी का दूसरा साप्ताहिक एक्सपायरी दिन गुरुवार के बजाय मंगलवार को तय किया गया है। बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी और स्मॉलकैप 0.32 फीसदी ऊपर रहे। सेक्टोरल रूप से आईटी शेयरों में खासा उत्साह देखने को मिला। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा, जिसमें इंफोसिस के शेयर लगभग 3 फीसदी उछले। मुद्रा बाजार की बात करें तो डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और एशियाई बाजारों की मजबूती के चलते भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की मजबूती के साथ 88.01 पर खुला। यह हालिया दिनों में रुपए की सबसे मजबूत ओपनिंग मानी जा रही है। वैश्विक बाजारों में भी मिश्रित रुख रहा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका में टेक शेयरों की अगुवाई में नैस्डैक ने नया रिकॉर्ड बनाया। निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व आगामी बैठक में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। कमोडिटी बाजार में भी हलचल रही। सोने की कीमतों ने पहली बार 3,600 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार किया, जो वैश्विक अस्थिरता के बीच सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग को दर्शाता है। सतीश मोरे/09‎सितंबर ---