09-Sep-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) महू के पिस्टल खिलाड़ी यश राठौर का चयन मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में हुआ है। यश अभी तक की अपनी शूटिंग की ट्रेनिंग मधुर मिलन गार्डन के पास स्थित वॉरियर राइफल पिस्टल शूटिंग क्लब में कोच अनंत चौरसिया से ले रहे थे। अब यश की आगे की संपूर्ण ट्रेनिंग राज्य शासन के तहत कराई जाएंगी। अकादमी के डायरेक्टर रोहित चौरसिया, कोच अनंत चौरसिया, टीम मेंबर कोमल गारी, प्रिया वर्मा और साथी खिलाड़ियों ने यश को बधाई देते हुए कहा कि यश की सफलता से शहर, परिवार और अकादमी का गौरव बढ़ा है। आनन्द पुरोहित/ 09 सितंबर 2025