राष्ट्रीय
भागलपुर,(ईएमएस) | भागलपुर के DM डॉ नवल किशोर चौधरी ने 9 माह की एक बालिका, जो कि, परित्यक्त अवस्था में प्राप्त हुई थी और रेस्क्यू के उपरांत विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान भागलपुर में आवासित थी, के दत्तक ग्रहण मामले की सुनवाई की गई और औपचारिक रूप से गोवा के दत्तक ग्राही माता-पिता को गोद दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा दत्तक ग्राही माता-पिता को बालिका के सर्वांगीण विकास पर संजीदगी से ध्यान देने को कहा । इस अवसर पर भागलपुर की सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई बेबी रानी उपस्थित थीं। ------- अतीश दीपंकर/ईएमएस ●