- भारत और इजरायल के बीच द्विपक्षीय समझौता नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और इजरायल के बीच में सोमवार को नई दिल्ली में द्विपक्षीय समझौता हुआ है। इस समझौते से दोनों देश के बीच आर्थिक और वित्तीय रिश्तों को मजबती मिलेगी। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वित्त मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों के निवेशकों के लिए इस समझौते से नए अवसर मिलेंगे।भारत और इजराइल आपसी सहयोग से आपसी निवेश एवं व्यापार को बढ़ावा देंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जिस तरह से टैरिफ वार को लेकर भारत के ऊपर निशान साधा जा रहा था। उस स्थिति में इजरायल और भारत के बीच में जो समझौता हुआ है। वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका माना जा सकता है। इस समझौते के जरिए दोनों देशों के निवेशको और व्यापारियों को बिना किसी भेदभाव के सुरक्षा मिलेगी। दोनों देशों के कारोबारियों के बीच में परिदृश्यता बढ़ेगी। समझौते के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता के अधिकार दोनों देशों को समान रूप से मिलेंगे। एसजे/ 09 सितम्बर 25