अंतर्राष्ट्रीय
09-Sep-2025


मैक्सिको,(ईएमएस)। मैक्सिको के अटालाकोमुल्को में एक ट्रेन और डबल-डेकर बस की टक्कर हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बस ने रेलवे क्रॉसिंग पर एक चलती मालगाड़ी के सामने से निकलने की कोशिश की। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। कम से कम 60 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है। हादसे के वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि बस ट्रैक पर सबसे आगे थी और अचानक ट्रेन के आने से ठीक पहले आगे बढ़ी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ट्रेन बस को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई, जिससे बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबे से बचे हुए लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। रिपोर्ट में मैक्सिको में सड़क हादसों की स्थिति पर भी प्रकाश डाला गया है। 2023 में संघीय राजमार्गों पर 12,099 दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 1,900 लोगों की मौत हुई और 6,400 लोग घायल हुए। आशीष दुबे / 09 सिंतबर 2025