अंतर्राष्ट्रीय
09-Sep-2025


तेल अवीव (ईएमएस)। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में सैन्य अभियान से पहले सुबह गाजा सिटी को पूरी तरह से खाली करने का आग्रह किया। गाजा में चल रही लड़ाई में शहर को पूरी तरह से खाली करने की यह पहली चेतावनी है। इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि गाजा में 30 ऊंची इमारतों को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन इमारतों का इस्तेमाल हमास सैन्य बुनियादी ढांचे के रूप में कर रहा था। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल कम से कम 50 आतंक के टावरों को नष्ट करने की योजना बना रहा है, जिनका इस्तेमाल हमास की ओर से होता है। पिछले कुछ दिनों में इजरायल ने गाजा शहर में कई ऊंची इमारतों को ध्वस्त कर दावा किया कि हमास ने उसमें निगरानी ढांचा स्थापित कर लिया है। यह विध्वंस हमास के बचे हुए आखिरी गढ़ पर नियंत्रण पाने के लिए इजरायल के बढ़ते आक्रमण का हिस्सा है। इजरायल ने फिलिस्तीनियों से गाजा सिटी के कुछ हिस्सों से भागकर दक्षिणी क्षेत्र में निर्धारित मानवीय क्षेत्र में जाने का आग्रह किया है। गाजा सिटी के क्षेत्र में करीब 10 लाख फिलिस्तीनी हैं। हालांकि, इस चेतावनी से पहले उनमें से केवल एक छोटा सा हिस्सा ही गाजा सिटी छोड़कर गया है। आशीष दुबे / 09 सिंतबर 2025