- छोला मंदिर, निशातपुरा इलाके में मंहगी कीमत में बेचकर बनाता था पैसा भोपाल(ईएमएस)। क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने एक ऐसे अंतरराज्यीय तस्कर को पकड़ा है, जो ओडिशा से गांजा लाकर भोपाल में खपाता था। टीम ने तस्कर के कब्जे से 1 लाख 60 हजार कीमत को 7 किलो से अधिक गांजा और मोबाइल जब्त किया है। क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक मरावी ने जानकारी देते हुए बताया की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सुभाष नगर ब्रिज स्थित बंद पेट्रोल पंप के पास एक सदिंग्ध युवक बोरी में गांजा लेकर खड़ा है, जो उसकी डिलेवरी देने के लिये किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। खबर मिलते ही टीम ने मौके पर घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा। आरोपी की पहचान रंजीत सेन (30), पिता रूप सिंह सेन, निवासी बरखेड़ी एकता चौक थाना जहांगीराबाद के रूप में हुई। तलाशी पर उसके पास मौजूद बोरी में 8 पैकेट में रखा 7.540 किलो गांजा रखा मिला। टीम ने गांजा सहित आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ओडिशा से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर भोपाल लाता था, और यहां थाना छोला मंदिर व निशातपुरा क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचकर मोटी रकम कमाता था। आगे की छानबीन में सामने आया की पकड़ाया गया तस्कर रंजीत कॉच का काम करता है, जो काम की आड़ में गांजा तस्करी करने लगा। उसके खिलाफ थाना गौतम नगर में मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है। गांजा सहित गिरफ्तार होने के बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम किया गया है। जुनेद / 9 सितंबर