10-Sep-2025
...


* राज्य की विकास यात्रा व भविष्य की दिशा पर विचार साझा कोरबा (ईएमएस) 9 सितंबर को शासकीय इंजीनियरिंग एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोरबा में “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव” के तहत संगोष्ठी, सेमिनार एवं जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से महापौर संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के समग्र विकास और उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रेरणादायक संदेश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती शिखा शर्मा ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी जुड़ावन सिंह ठाकुर तथा चंद्रलोक सिंह ने राज्य की विकास यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, खनिज संपदा, अधोसंरचना और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में हुई अभूतपूर्व प्रगति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ का रजत महोत्सव केवल एक जश्न नहीं, बल्कि यह प्रदेशवासियों के सामूहिक प्रयास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के संकल्प की प्रतिध्वनि है। उन्होंने युवाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने और प्रदेश के विकास में योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में बलराम साहू, सुश्री स्मिता सिंह, युवराज चंद्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने जागरूकता अभियानों में सक्रिय भागीदारी दिखाई और भविष्य की दिशा पर अपने सकारात्मक विचार साझा किए। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवम्बर 2000 को स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा की गई थी। राज्य ने बीते 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, खनिज व अधोसंरचना जैसे क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर देश में अपनी महत्वपूर्ण पहचान बनाई है। यह रजत महोत्सव प्रदेश की सामाजिक-आर्थिक प्रगति, नवाचार व जनसामान्य के उत्थान की दिशा में एक प्रेरक संदेश के रूप में स्थापित हुआ है। कार्यक्रम ने सभी उपस्थितजनों को एकजुट होकर राज्य और देश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया। 10 सितंबर / मित्तल