10-Sep-2025


रतलाम,(ईएमएस)। मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में नगर परिषद की लापरवाही से क्षेत्रवासियों के लिए बनाया गया मांगलिक भवन अब खंडहर में बदल चुका है। स्टेशन रोड मुक्तिधाम कॉलोनी मार्ग तिराहे पर बने इस भवन का निर्माण सालों पहले शुरू किया गया था, लेकिन अधूरा छोड़ दिया गया। निर्माण रुकने के बाद न तो कभी काम पूरा हुआ और न ही भवन का इस्तेमाल किया जा सका। इसको लेकर लोगों में नाराजगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि भवन बनने के बाद से ही इसमें प्लास्टर, खिड़कियां, दरवाजे और टाइल्स तक नहीं लगाए गए। अब हालत यह है कि भवन की छत जगह-जगह से टूटकर लटक गई है और बारिश के दिनों में पूरा परिसर पानी से भर जाता है। परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सुविधा उपलब्ध कराना था, लेकिन आज तक इसका एक दिन भी इस्तेमाल नहीं किया जा सका है। नतीजा यह हुआ कि लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया ढांचा जर्जर होकर गिरने की कगार पर है। निवासियों ने नगर परिषद और प्रशासन से मांग की है कि इस भवन को या तो पूरा कराकर जनता को सौंपा जाए या फिर इसे सुधारकर किसी सार्वजनिक इस्तेमाल में लाया जाए। फिलहाल जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण यह भवन उपेक्षा का शिकार है। सिराज/ईएमएस 10सितंबर25 -----------------------------------