10-Sep-2025


-कई जगह कराया इलाज नहीं मिला आराम, डॉक्टर बोले- यह मानसिक बीमारी राजगढ़,(ईएमएस)। जिले के सुठालिया गांव में रहने वाली 28 साल की मंजू की बीमारी ने परिजनों और ग्रामीणों को हैरान कर दिया है। मंजू को खाने की ऐसी लत लग गई है कि वह हर समय खाना ही खाती रहती है। परिजन बताते हैं कि वह दिनभर में करीब 65 से 70 रोटियां खा जाती है। चिंतित परिवारजन उसका भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई बड़े शहरों में इलाज करवा चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि यह समस्या दिमागी बीमारी से जुड़ी हुई है। रोग के कारण मंजू को यह पता नहीं चलता कि उसने खाना खा लिया है, और वह बार-बार खाना मांगती है। रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि मंजू की यह आदत उसका स्वास्थ्य खराब कर रही है, बल्कि परिवार के लिए आर्थिक बोझ भी बन गई है। घर में खाने-पीने का सामान खत्म हो जाता है। वहीं, ग्रामीण भी इस अजीब बीमारी की चर्चा करते नजर आते हैं। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि यह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या है और लगातार परामर्श व इलाज से ही इसका इलाज है। हालांकि मंजू की स्थिति ने परिवार को चिंता में डाल दिया है। सिराज/ईएमएस 10सितंबर25 -----------------------------------