10-Sep-2025


अनौपचारिक चर्चा में फूटा ऊर्जा मंत्री का गुस्सा, सीएम ने दिए निर्देश भोपाल,(ईएमएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद शुरू हुई अनौपचारिक चर्चा में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ग्वालियर शहर की दुर्दशा पर सख्त लहजे में नाराजगी जताते हुए कहा कि ग्वालियर की हालत नरक जैसी हो गई है। न नगर निगम के आयुक्त सुन रहे हैं और न ही कलेक्टर। सीएम सचिवालय को छोड़कर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तोमर ने कहा कि शहर में सीवर की हालत बद से बदतर है, जगह-जगह पानी फैला हुआ है और चेम्बर खुले पड़े हैं। सड़कों पर गड्ढे हैं, स्ट्रीट लाइट बंद होने से अंधेरा छाया है और ना ही सफाई व्यवस्था की कोई मॉनिटरिंग हो रही है। उन्होंने शिकायत की कि अधिकारी गंभीर नहीं हैं और जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते। इस दौरान जब ग्वालियर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से सीएम ने स्थिति पूछी, तो उन्होंने भी तोमर की बात का समर्थन किया और माना कि ग्वालियर की हालत ठीक नहीं है। इसके बाद तोमर ने शहर के लिए विशेष पैकेज के तौर पर 100 करोड़ रुपए की मांग भी कर दी। सीएम डॉ. यादव ने ऊर्जा मंत्री तोमर की बात सुनकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि तोमर द्वारा उठाए गए मुद्दों की जांच कर स्थिति सुधारने के कदम उठाए जाएं। सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम जल्द ही ग्वालियर जाकर व्यवस्थाओं की हकीकत जानेगी। अनौपचारिक बैठक में सीएम ने चुनावी तैयारियों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मंडी, सहकारी समितियों और पंचायत चुनाव होने हैं, इसलिए कांग्रेस शासनकाल में बदले गए नियमों की समीक्षा कर तत्काल समितियां बनाई जाएं। सिराज/ईएमएस 10सितंबर25 ------------------------------------