* आवास निर्माण कार्य में गति व गुणवत्ता के लिए जिला प्रशासन की नई पहल कोरबा (ईएमएस) कमजोर एवं वंचित वर्ग को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का कोरबा जिले में सतत क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के कार्यान्वयन को और गति प्रदान करने के लिए कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में जिले की ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों के बीच जनचौपाल आयोजित किए जा रहे हैं। वही इन जनचौपालों के माध्यम से तकनीकी सहायकों की टीम एवं नोडल अधिकारी प्रतिदिन हितग्राहियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने में यह पहल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत नुनेरा,अलगीडांड आदि में जनचौपाल लगाए गए, जहां पर ग्रामीण हितग्राहियों ने अपनी बात रखते हुए कई शंका समाधान किए। इसके साथ ही तकनीकी अमले ने भी अधूरे आवासों को पूर्ण करने के लिए ग्रामीणों का प्रेरित किया। वही जन चौपाल में सरपंच सचिव, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 46,934 आवासों में से अब तक 22,073 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। शेष आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए जनचौपाल कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों को जागरूक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने बताया कि कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में सितंबर माह में ग्राम पंचायतों में जनचौपाल आयोजित कर अधिकाधिक आवास पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। तकनीकी टीम द्वारा निर्माण कार्यों की सतत निगरानी के साथ-साथ हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया जा रहा है। श्री नाग ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी सलाह और संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने के साथ-साथ पारदर्शिता और जवाबदेही को भी प्रोत्साहित कर रही है। जन संवाद और आपसी सहभागिता से आवास निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण कर वंचित वर्ग को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। वही ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन जनचौपाल का आयोजन तकनीकी सहायकों, सब इंजीनियर्स एवं पीएम आवास के नोडल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में सभी उन हितग्राहियों को शामिल किया जा रहा है जिनके आवास अभी पूर्ण नहीं हुए हैं। वही जिला पंचायत द्वारा सभी जनपद पंचायतों में रोस्टर बनाकर अधिकारियों को जनचौपाल लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। सितंबर माह में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में बड़े स्तर पर जनचौपाल आयोजित कर हितग्राहियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। 10 सितंबर / मित्तल