कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेपरा अंतर्गत ग्राम बरभांठा में दिन-दहाड़े चोरी की वारदात ने ग्रामीणों को दहला दिया। पीड़ित मेवाराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग करी हैं। जानकारी के अनुसार पीड़ित ग्रामीण रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। 09 सितंबर को उसकी पत्नी बकरियां चराने जंगल गई हुई थी। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे वह स्वयं भी घर में ताला लगाकर लकड़ी लेने चला गया। करीब 3 बजे जब वह घर लौटा तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर से होंडा मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी थी। वहीं बैग में रखे बैंक पासबुक, वाहन संबंधी दस्तावेज बिखरे पड़े थे। यहां तक कि मोटरसाइकिल की चाबी भी गायब थी। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। बांगो थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के संदिग्धों और गांव-गांव में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। शीघ्र ही आरोपी चोरों को पकड़ चोरी हुई बाइक बरामद की जाएगी। 10 सितंबर / मित्तल