10-Sep-2025
...


- एफआईआई प्रवाह और डॉलर की कमजोरी से मिला समर्थन मुंबई (ईएमएस)। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के निवेश और डॉलर की वैश्विक कमजोरी के चलते बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 5 पैसे की मजबूती के साथ 88.10 प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में मामूली बढ़त के कारण रुपये की तेज बढ़त पर ब्रेक लग गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 88.11 पर खुलने के बाद 88.10 तक मजबूत हुआ। मंगलवार को यह अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर 6 पैसे टूटकर 88.15 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को दिन के कारोबार में यह 88.38 प्रति डॉलर के ऐतिहासिक न्यूनतम स्तर तक गिर गया था, हालांकि बाद में थोड़ा सुधरकर 88.09 पर बंद हुआ। इस बीच, डॉलर सूचकांक 0.45 फीसदी गिरकर 97.90 पर आ गया, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.86 फीसदी बढ़कर 66.96 डॉलर प्रति बैरल रही। सतीश मोरे/10‎सितंबर ---