10-Sep-2025
...


- सेंसेक्स 400 अंक ऊपर, निफ्टी 25,000 के स्तर पर मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी ‎दिन मजबूती देखने को मिली। निवेशकों की नजर अमेरिका-भारत व्यापार समझौते और वैश्विक आर्थिक संकेतों पर रही। बीएसई सेंसेक्स 405 अंकों की तेजी के साथ 81,506 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 115 अंकों की बढ़त के साथ 24,983 का स्तर छू लिया। आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। टीसीएच, एचसीएल, टेक म‎हिंद्रा, बीईएल, एलएंडटी, इंफां‎सिस, कोटक बैंक और अदाणी पोर्ट जैसे स्टॉक्स में एक फीसदी से अधिक की मजबूती देखी गई। दूसरी ओर एमएंडएम, मारु‎ति सुजुकी, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और इटेरल में गिरावट आई। वैश्विक बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिले। ग्लोबल मार्केट्स से भारत को मजबूती मिल रही है। वहीं एशियाई बाजारों में बढ़त दर्ज की गई क्योंकि निवेशक चीन के अगस्त सीपीआई और पीपीआई डेटा का इंतजार कर रहे हैं। इसी कारण चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.27 फीसदी ऊपर रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.39 फीसदी चढ़ा। जापान का निक्केई 0.21 फीसदी बढ़ा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.3 फीसदी ज़बूत बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। वहीं अमेरिका के तीनों प्रमुख इंडेक्स बीती रात रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व अगले हफ्ते ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इसमें डॉव जोन्स 0.43 फीसदी ऊपर रहा, एसएंडपी 500 में 0.27 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और नैस्डैक 0.37 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। सतीश मोरे/10‎सितंबर ---