- सोना 289 रुपए गिरकर 1,08,744 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,24,889 रुपए नई दिल्ली (ईएमएस)। सोने की कीमतों ने हाल ही में रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद बुधवार को नरमी दिखाई, जबकि चांदी के भावों में मजबूती देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का अक्टूबर वायदा कॉन्ट्रेक्ट 289 रुपए की गिरावट के साथ 1,08,744 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। इस समय यह 1,08,745 रुपए पर कारोबार कर रहा था। दिन का उच्चतम स्तर 1,08,749 रुपए और न्यूनतम 1,08,668 रुपए रहा। मंगलवार को यह 1,09,840 रुपए का उच्चतम स्तर छू चुका था। वहीं दूसरी ओर, चांदी में मजबूती देखने को मिली। एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा कॉन्ट्रेक्ट 465 रुपए की तेजी के साथ 1,24,926 रुपए प्रति किलो पर खुला। इस समय तक चांदी 1,24,889 रुपए पर कारोबार कर रही थी। इसका उच्चतम स्तर 1,24,937 रुपए और न्यूनतम 1,24,799 रुपए रहा। इस महीने चांदी 1,26,730 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुंची थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कामेक्स पर सोना 3,662 डॉलर प्रति औंस पर खुला, जो पिछले बंद 3,682.20 डॉलर से करीब 9.40 डॉलर कम था। वहीं चांदी 41.34 डॉलर पर खुलने के बाद 41.43 रुपए प्रति औंस पर पहुंच गई। विशेषज्ञों के अनुसार सोने में मुनाफावसूली और डॉलर की मजबूती इसकी कीमतों पर दबाव बना रहे हैं, जबकि चांदी में औद्योगिक मांग के चलते तेजी बनी हुई है। सतीश मोरे/10सितंबर ---