व्यापार
10-Sep-2025
...


-आईटी, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में ज्यादा खरीदारी रही मुंबई (ईएमएस)। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 10 सितंबर को सेंसेक्स 324 अंक चढक़र 81,425 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 105 अंक की तेजी रही, ये 24,973 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही। बीईएल का शेयर आज 4.50 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, एचसीएल टेक समेत कुल 8 शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। महिंद्रा, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर्स 2.5 प्रतिशत गिरकर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी और 15 में गिरावट रही। एनएसई के आईटी, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में 2 प्रतिशत की तेजी रही। ऑटो और मीडिया इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत तक की गिरावट रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.87 प्रतिशत चढक़र 43,838 पर और कोरिया का कोस्पी 1.67 प्रतिशत चढक़र 3,315 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.01 प्रतिशत ऊपर 26,200 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 प्रतिशत ऊपर 3,812 पर बंद हुआ। 9 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.43 प्रतिशत ऊपर 45,711 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.37 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 0.27 प्रतिशत की तेजी रही।